एटीएम करेंगे आपके सेहत की जांच, मोबाइल और ई-मेल से कुछ ही घंटों में मिलेगी रिपोर्ट
गुजरात के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पहली बार हेल्थ एटीएम की सुविधा शुरू की जा रही है। इस मशीन से 40 तरह के मेडिकल टेस्ट हो सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे भावनगर के महुआ इलाके से शुरू किया जाएगा।
यह मशीन चेकअप करके कुछ ही समय में रिपोर्ट दे देती है। इसे इंटरनेट से जोड़ा गया है, जिससे मोबाइल और ई-मेल पर रिपोर्ट भेजी जा सकती है। इसे स्टार्ट-अप कंपनी ‘योलो’ ने तैयार किया है। यह मशीन बेसिक टेस्ट से लेकर वजन, ब्लड प्रेशर, टैंपरेचर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, ईसीजी, यूरिन और आंख-त्वचा से जुड़े 40 तरह के टेस्ट कर सकती है।
एटीएम की यह सुविधा श्यामाप्रसाद मुखर्जी अर्बन हेल्थ योजना के तहत उपलब्ध कराने की योजना है। मंजूरी मिलते ही महुआ इलाके में काम शुरू कर दिया जाएगा। योजना शुरू होते ही हेल्थ एटीएम के माध्यम से ग्रामीण डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श भी ले सकेंगे।