टीम इण्डिया की इस 87 साल की फैन ने सबको अपना फैन बना लिया, विराट ने की मुलाक़ात
टीम इंडिया की 87 साल की फैन चारुलता पटेल के जोश ने सभी को मुरीद बना लिया। वे मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान व्हीलचेयर पर भारतीय टीम का जोश बढ़ाते दिखीं। उन्हें देख विराट कोहली और रोहित शर्मा भी उनसे मिलने पहुंच गए। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस सुपरफैन के लिए भारत के सेमीफाइनल और फाइनल की फ्री टिकट दी जानी चाहिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
दरअसल, चारुलता मैच के दौरान वुवुजेला बजाते दिखी थीं। बाद में उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उनके जोश की कमेंटेटर ने भी तारीफ की। हर्षा भोगले ने कहा, ” कितना अच्छा लग रहा है ऐसे फैन को देखकर। इस तरह के फैंस की वजह से ही क्रिकेट और रोमांचक बन गया है।”
चारुलता से पूछा गया कि क्या इंडिया विश्व कप जीतेगा तो उन्होंने कहा कि- “मेरी दुआएं टीम के साथ हैं। जब 1983 में कपिल देव ने यहां वर्ल्ड कप जीता था, तब भी मैं मौजूद थी।”
आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट में कहा – “शाबाश इंडिया, अब ये सुनिश्चित करें कि ये मैच जिताने वाली बुजुर्ग महिला सेमीफाइनल और फाइनल में भी मौजूद रहें। इन्हें फ्री टिकट दें।”