सलमान खान ने ऑफर की बजरंगी भाईजान को पानी, फिर क्या हुआ देखिये इस वायरल वीडियो में
हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक बंदर को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान किसी बाजार में मौजूद दिखाई दे रहे हैं, जहां वह गणेश जी की मूर्ती के पास बैठे बंदर को पानी पिला रहे हैं. सलमान खान का यह वीडियो देखकर उनके फैंस भाईजान की काफी सराहना कर रहे हैं. इसके साथ ही सलमान खान के इस वीडियो को करीब 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में वह पहले बंदर को प्लास्टिक की बोतल से पानी पिलाते हैं, लेकिन प्लास्टिक की बोतल से पानी न पीने के बाद वह उसे खुद एक ग्लास के जरिए पानी पिलाते हैं. सलमान खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए भी लिखा ‘हमारा बजरंगी भाईजान प्लास्टिक की बोतल से पानी नहीं पीता है.’ सलमान खान की इस वीडियो को देखकर उनके फैंस ने कमेंट किया ‘आप सच में बहुत अच्छे इंसान हैं.’ फैंस के अलावा टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने भी भाईजान की वीडियो को पर कमेंट किया. सलमान खान की सराहना करते हुए उन्होंने लिखा ‘दिस इज कूल’.