बालकनी से गिरते बच्चे को मां ने बिजली की फुर्ती से बचाया, वायरल हुआ वीडियो
एक मां ने बिजली से भी ज्यादा तेजी दिखाते हुए अपने बच्चे की जिंदगी को बचा लिया. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा चौथी मंजिल से नीचे गिरने ही वाला होता है कि तभी उसकी मां उसके पैर को पकड़ कर उसकी जान बचा लेती है.
मामला कोलंबिया के मेडिलिन का है और घटना बुधवार रात की है. सीसीटीवी फुटेज में मां और बच्चा लिफ्ट से बाहर आते हुए दिख रहे हैं. मां जैसे ही अपने फोन पर बिजी हो जाती है बच्चा रेलिंग के पास पहुंच जाता है. रेलिंग में कोई ग्रिल नहीं लगी होती. रेलिंग के पास पहुंचते ही बच्चा अपना बैलेंस खो बैठता है और लगभग गिरने ही वाला होता है. हालांकि, मां एक सेकेंड से भी कम समय में बच्चे के पैर को पकड़ लेती है. यही नहीं बच्चे को पकड़ने के बाद वह अपने फोन को भी सावधानीपूर्वक किनारे रख देती है.
ऑनलाइन शेयर होते ही वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं और शेयर कर चुके हैं. जहां कई लोग मां की फुर्ती की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरे लोगों ने रेलिंग में किसी तरह का कोई बैरिकेड न होने की आलोचना भी की है.
यूट्यूब में एक यूजर ने लिखा है, “यह सिर्फ एक मां ही कर सकती है. इस बहादुर मां को मेरा सलाम.”
बाद में बिल्डिंग के मैनेजमेंट ने रेलिंग के पास एक बॉक्स रख दिया. इस घटना में बच्चे को एक खरोंच भी नहीं आई.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।