पुलिस के हाथों अरेस्ट होते ही क्यों खुशी से नाच उठी यह महिला
लोगों की इच्छाएं भी कमाल की होती है. खासकर महिलाओं की इच्छा क्या होगी कुछ भी कहना मुश्किल है. कभी वे चाँद पर जाने की इच्छा जताती हैं तो कभी प्रेमी से तारे तोड़ लाने की फरमाइश कर देती हैं. लेकिन एक ऐसी भी महिला है जिसकी इच्छा आपको हैरत में डाल देगी. यूनैतेद किंगडम की रहने वाली 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला जोसी बर्ड्स को पुलिस ने बिना किसी अपराध के गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया बल्कि यह उनकी आखिरी इच्छा थी कि किसी दिन उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार कर हवालात की सैर कराये. है ना कमाल की इच्छा. लोग जिन्दगी भर पुलिस और कोर्ट कचहरी से दूर भागते हैं लेकिन इन्होने इसमें भी अपनी ख़ुशी खोज ली. जोसी की पोती ने ट्विटर पर पुलिस को धन्यवाद देते हुए ट्विट किया और लिखा कि मेरी दादी को गिरफ्तार करने के लिए यूके पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को बहुत बहुत इंजॉय किया है.