वर्ल्ड कप उदघाटन समारोह के दौरान मलाला ने उड़ाया भारत का मजाक
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है. लेकिन समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर पाकिस्तानी नोबेल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसूफजयी भारत का मजाक उड़ाने से खुद को नहीं रोक पायी. दरअसल इस क्रिकेट विश्व कप में कुल दस देश भाग ले रहे हैं. जिसके उदघाटन समारोह के लिए इन देशों के कई सेलिब्रिटी और पूर्व क्रिकेटर भी इंग्लैण्ड पहुंचे हुए हैं. इस दौरान हंसी मजाक के लिए गली क्रिकेट का चैलेन्ज रखा गया. इस खेल में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले और बॉलीवुड के राइटर, एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भारत की तरफ से गेम खेला. वहीं पाकिस्तान की तरफ से इस गेम में खुद मलाला ने पूर्व क्रिकेटर अजहर अली के साथ हिस्सा लिया. इस गेम में भारत ने सभी देशों से कम रन बनाये और केवा 19 रन ही बना सके. वहीं पाकिस्तान ने इस गेम में सातवां स्थान पाते हुए भारत से ठीक दुगने यानी 38 रन बनाये. इस गेम में मेजबान इंग्लैण्ड के केविन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाये वहीं आस्ट्रेलिया ने 69 रन बनाये.
गेम खत्म होने के बाद जब मलाला से उनकी टीम के परफॉरमेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमने जैसा भी किया उसे मैं बेहतर मानती हूँ. भले ही हमने सातवाँ स्थान हासिल किया हो लेकिन कम से कम भारत से तो काफी अच्छी पोजीशन पर हैं जिसने सबसे आखिरी स्थान हासिल किया है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बयान के लिए मलाला की आलोचना भी हुई. और लोगों ने इसे भारत के खिलाफ नफरत जताने वाला बयान बताया. इसे देखते हुए मलाला ने तुरंत सोशल मीडिया पर कहा कि वे चाहती हैं लोग खेल को खेल की भावना से ही देखे. उनका उद्देश्य बस इतना ही है कि खेलों के जरिये ही सही दोनों देशों के लोग एक साथ आ जाएँ.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।