कार को ठंढा करने के लिए महिला ने चढ़ाई गोबर की परत, कुछ ऐसा है लोगों का रिएक्शन
लगातार बढ़ती गर्मी में लोग घर को और खुद को ठंढा रखने के लिए जो बन पड़ता है सब करते हैं. लेकिन इस महिला ने जो किया वो वाकई हैरान करने वाला था. अहमदाबाद गुजरात की रहने वाली एक महिला ने अपनी कार को ठंढा करने के लिए उसके ऊपर गाय के गोबर की परत चढ़ा दी. किसी ने उस कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर यह कहते हुए डाल दी कि मैंने इससे पहले आज तक गाय के गोबर का इतना अच्छा इस्तेमाल होते हुए नहीं देखा. फिर क्या था तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी. एक सोशल मीडिया यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘इन मैडम को खुद को भी ठंढा रखने के लिए कुछ ऐसा ही करना चाहिए. उन्हें अपने पूरे शरीर पर भी गोबर की एक परत चढ़ानी चाहिए.’ कई लोग यह भी पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर मैडम गाय के गोबर की बदबू को कैसे बर्दाश्त कर पा रही हैं?
यहाँ आपको बताते चलें कि भारत में गावों में आज भी गाय के गोबर का इस्तेमाल कच्चे घर की जमीन और दीवारों की पुताई करने के लिए किया जाता है. माना जाता है कि इससे घर गर्मी के दिनों में ठंढा और सर्दियों में गर्म बना रहता है. यही नहीं इससे मच्चारों को भी घर से दूर रखने में मदद मिलती है. हाल के दिनों में गोमूत्र और गोबर से कई तरह की दवाइयां फ्लोर क्लीनर आदि बनाने की बातें सामने आई है. ये भी दावे किये जा रहे हैं कि इससे रेडियेशन से भी बचाव होता है. ऐसे में महिला का यह प्रयास कितना कारगर साबित हुआ यह तो वही बता सकते हैं जो उस कार में सफ़र कर चुके हो.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।