अपने एप नोटिफिकेशन क्यों बंद रखते हैं एप्पल सीईओ टिम कुक
मोबाइल फोन का एडिक्शन आज पूरे विश्व में एक समस्या बन गई है। यहां तक की हाल ही में पोप फ्रांसिस ने रोम में हाई स्कूल के बच्चों से अपने फोन के एडिक्शन से दूर रहने की बात कही। एपल के सीईओ टिम कुक ने भी पोप की इस बात से सहमति जताते हुए कहा कि हर आयुवर्ग के लोग एक दिन में हजारों बार अपने फोन को चेक करते हैं। एपल की 2018 में आई स्क्रीन टाइम से संबंधित रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई है। दरअसल एज से जुड़े ऐप्स की वजह से ऐसा होता है जो लोगों को इंटरेक्शन के लिए बार-बार बुलाने की कोशिश करती है जिससे वे अधिक संख्या में एड पा सकें।
इसलिए बंद रखते हैं नोटिफिकेशन्स
कुक कहते हैं कि अपनी एपल स्क्रीन टाइम की रिपोर्ट को पढ़कर उन्होंने खुद एक लेसन सीखा और उन्होंने अपने फोन के ऐप नोटिफिकेशन्स को बंद कर दिया। टिम कहते हैं कि जब मुझे इतनी बड़ी संख्या में इनकी जरूरत ही नहीं है, तो मुझे इनसे परेशान होने की क्या जरूरत है। ये न तो मरी लाइफ को बेहतर बना रहे हैं और न ही मुझे एक व्यक्ति के तौर पर सुधार रहे हैं, इसलिए मैंने इनसे दूर होना चुना।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।