1TB माइक्रो SD कार्ड बनाने वाली पहली कम्पनी नहीं सैनडिस्क, अमेजन पर सिर्फ 3999 रूपये में है उपलब्ध
मेमोरी कार्ड और ड्राइव बनाने वाली यूएस की कंपनी सैनडिस्क 1TB (टैराबाइट) मेमोरी वाला माइक्रो SD कार्ड लॉन्च कर चुकी है। कंपनी का दावा है कि इतनी मेमोरी वाला ये दुनिया का पहला कार्ड भी है। हालांकि, अमेजन पर 1TB मेमोरी कार्ड पहले से मौजूद हैं। इतना ही नहीं, उनकी कीमत सैनडिस्क के मेमोरी कार्ड से बहुत कम है। बता दें कि सैनडिस्क ने 1TB मेमोरी कार्ड की ऑनलाइन और ऑफलाइन कीमत 450 डॉलर (करीब 31500 रुपए) तय की है।
अमेजन पर 1TB मेमोरी कार्ड की कीमत सिर्फ 3,999 रुपए है। ये कार्ड Hifacsonmic कंपनी का है। यानी सैनडिस्क की तुलना में ये करीब 8 गुना (27500 रुपए) तक सस्ता है। एक अन्य कंपनी Fidgetkute भी 1TB मेमोरी कार्ड सेल कर रही है, जिसकी कीमत 14,278 रुपए है। दोनों कंपनियां अपने मेमोरी कार्ड के साथ एडॉप्टर और कार्ड रीडर भी फ्री दे रही हैं।
कंपनी का दावा है इस कार्ड की कैपेसिटी 1024GB है। कार्ड का डायरेक्ट प्लग एंड पे कर सकते हैं। कार्ड की 10 क्लास स्पीड है, जिससे इसका परफॉर्मेंस ज्यादा पावरफुल हो जाता है। ये वाटर प्रूफ, टेम्प्रेचर प्रूफ, एक्स-रे प्रूफ, मैग्नेटिक प्रूफ जैसे फीचर्स से लैस है। ये मैक, विंडोज, एंड्रॉयजड, आईओस जैसे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।