भारत फिल्म का नया गाना ‘जिंदा’ हुआ रिलीज, यहाँ देखें यह गाना
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ काफी दिनों से चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और फिल्म के कई गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। ‘स्लो मोशन’, ‘ऐथे आ’ और ‘चाशनी’ जैसे गाने फैन्स को खूब पसंद रहे हैं।
अब फिल्म का एक नया गाना शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। इस गीत का नाम ‘जिंदा’ है। ये गाना देशभक्ति से भरा हुआ है और इसका वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। विशाल-शेखर ने इस गीत का म्यूजिक दिया है। विशाल ददलानी ने इस गाने में अपनी आवाज दी है। सलमान खान ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि आकर देखो एक साधारण इंसान का असाधारण सफर। जिंदा सॉन्ग अब रिलीज किया जा चुका है।
सलमान खान की ‘भारत’ रिलीज का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और तब्बू मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। सलमान खान की सुल्तान और टाइगर जिंदा है निर्देशत करने के बाद अली अब्बास जफर को ‘भारत’ के निर्देशन का भी जिम्मा मिला है।