कप्तान कोहली और ऋषभ पन्त को आ रहे हैं पिम्पल्स, फैन्स ने जम कर उड़ाया मजाक
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। दोनों एक विज्ञापन में साथ नजर आए हैं, जिसको लेकर दोनों का खूब मजाक बन रहा है। इस विज्ञापन में दोनों क्रिकेटर आपको रैप करते हुए नजर आएंगे, लेकिन जिस बात के लिए उनका मजाक बन रहा है वो है पिंपल्स।
विराट कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘Watch me and @RishabPant777 team up to take care of the one problem that keeps coming back. PIMPLES. (एक ऐसी मुसीबत का सामना करते हुए मुझे और ऋषभ पंत को देखिए जो बार-बार आती है, यानी पिंपल्स)’ यहाँ देखिये यह वीडियो –
https://twitter.com/imVkohli/status/1128919149395283969
इस पोस्ट पर लोगों ने विराट और ऋषभ पंत को जमकर ट्रोल किया है। किसी ने लिखा कि दोनों ने ये बेकार विज्ञापन साइन कैसे कर लिया, तो किसी ने कहा कि दोनों को ऐसा विज्ञापन नहीं करना चाहिए। टीम इंडिया विश्व कप के लिए अगले सप्ताह इंग्लैंड रवाना होगी। विराट कोहली टीम के कप्तान हैं, जबकि ऋषभ पंत 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
कुछ इस तरह उड़ रहा है विराट और ऋषभ का मजाक-
https://twitter.com/abitweeting_97/status/1128923875973013504
https://twitter.com/mohsinsk95/status/1128922861471535105
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।