नाले में गिरा एयर इण्डिया एक्सप्रेस का विमान, महिला को-पायलट की बात ना मानने का था परिणाम
वर्कप्लेस पर महिलाओं के साथ भेदभाव कोई नयी बात नहीं है. अक्सर मेल वर्कर अपनी महिला सहकर्मियों को खुद से नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. अगर वो उन्हें कुछ सही सजेशन भी देती हैं तो उन्हें उनकी बात मानना अपने अपमान जैसा लगता है.
सितम्बर 2017 में ऐसा ही कुछ हुआ था एयर इण्डिया एक्सप्रेस के एक विमान के साथ, जब विमान लैंडिंग के बाद एक नाले में जा गिरा था. इस हादसे में तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आई थी और विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. दरअसल इस विमान में एक पुरुष पायलट के साथ एक महिला को पायलट थी.
ख़ास बात यह है कि यह महिला को-पायलट उससे 30 साल छोटी थी. महिला को-पायलट ने उसे लैंडिंग से पहले जरूरी चेतावनी देते हुए सही जगह विमान को लैंड करने को कहा लेकिन पायलट ने उसकी बात को मानने से इनकार कर अपने मन मुताबिक़ लैंडिंग की जिसका नतीजा हुआ कि लैंडिंग के बाद विमान एक नाले में जा गिरा. यह घटना केरल के कोच्ची की है.