फिल्म भारत का तीसरा गाना ‘ऐथे आ’ रिलीज, यहाँ देखें गाना
सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म का ट्रेलर और दो गाना फैंस के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। इसी बीच फिल्म का तीसरा गाना ‘ शादी का गाना ‘ऐथे आ’ आज रिलीज हो हो गया है।
गाने में कैटरीना कैफ के तटके-छटके कापी मस्त हैं। यह एक वेडिंग सॉन्ग है जिसे सलमान खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है। इस गाने में सलमान रील लाइफ में शादी के बंधन में बंधते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म में सलमान खान के 5 अलग-अलग लुक नजर आने वाले हैं। जिसमें वह 18 साल के जवान लड़के से लेकर 70 साल के बूढ्ढे तक का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने सलमान खान और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया डांस नंबर ‘स्लो मोशन’ और ‘चाशनी’ नामक एक रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया था जिसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने मिली थी। भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। इससे पहले अली सलमान खान और कैटरीना कैफ की ही फिल्म टाइगर जिंदा है का भी निर्देशन कर चुके हैं।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।