फैन ने किया वाणी कपूर का पीछा, डर गयीं एक्ट्रेस
ऐक्ट्रेस वाणी कपूर को हाल ही में एक फैन ने परेशान कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सनकी फैन ने बाइक से उनका तब तक पीछा किया जब तक वह डर के मारे पुलिस थाने नहीं पहुंच गयीं. बताया जा रहा है कि ऐक्ट्रेस बाद में सुरक्षित घर पहुंचने में सफल रहीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो वाणी अपनी कार में थीं, जब एक फैन ने उनका बाइक से पीछा करना शुरू कर दिया. ऐसा होता देख वाणी के ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी ताकि फैन को पीछे छोड़ा जा सके.
थाना पहुंच गयीं वाणी कपूर
कुछ देर के लिए तो ऐसा करने में वह सफल रहा, लेकिन बाद में फैन फिर से उनके नजदीक तक आने लगा. यह सनकी फैन वाणी से किसी भी हालत में मिलकर बात करना चाहता था. कार जब वर्सोवा इलाके में पहुंची तो वाणी को डर लगने लगा कि कहीं फैन पीछा करते हुए उनके घर तक न पहुंच जाए इसलिए वह घर की जगह पहले वर्सोवा थाने गईं. यहां उन्होंने सनकी फैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इस सनकी फैन का नाम समीर खान बताया जा रहा है. फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि पुलिस द्वारा फैन के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है या नहीं.