ऐसा क्या किया इस मासूम परिंदे ने कि पुलिस को इसे गिरफ्तार करना पड़ा
फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा हीरो कोई न कोई चिड़िया या जानवर हमेशा अपने साथ रखता है. मौका पड़ने पर ये अपनी वफादारी हीरो के लिए साबित कर दिखाते हैं. कई बार तो हीरो को बचाने की कोशिश में खुद इनकी जान भी चली जाती है. अब ऐसा ही कुछ ब्राजील में देखने को मिला है. जहाँ एक तोते ने अपने मालिक के प्रति अपनी वफादारी साबित की है. लेकिन इसकी भारी कीमत उसे गिरफ़्तार होकर चुकानी पडी है. क्योंकि यहाँ वह हीरो का नहीं बल्कि विलेन का साथ दे रहा था.
दरअसल ब्राजील में ड्रग डीलरों का कारोबार चरम पर है. यदा कदा पुलिस उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी करती रहती है. इस बार भी पुलिस खुफिया जानकारी के आधार पर ड्रग डीलरों के अड्डे तक पहुँची थी. लेकिन पुलिस को देखते ही यह तोता ‘मामा पुलिस…मामा पुलिस’ कहकर शोर मचाने लगा. हालांकि पुलिस एक ड्रग डीलर और एक किशोरी को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे. पुलिस के अनुसार ड्रग डीलरों ने पुलिस से सचेत करने के लिए इस तोते को कठोर प्रशिक्षण दिया है. शुरुआती जांच के बाद इस तोते को स्थानीय चिड़ियाघर के हवाले कर दिया जाएगा.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।