जलवे ऐसे कि सब देखते रह जायेंगे
खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली लिपस्टिक में कुछ तो ऐसा है कि उसे लगाते ही चेहरा और मूड दोनों खिल उठते हैं, लेकिन लिपस्टिक का चयन करने के दौरान थोड़ा ध्यान देना होगा, जिससे आप अपने लिए अच्छी लिपस्टिक का चयन कर सकें।
अगर आपकी त्वचा की रंगत गोरी है तो किसी भी रंग की लिपस्टिक का चुनाव बेझिझक होकर कर सकती हैं। हल्के शेड वाली लिपस्टिक अगर पसंद है तो कोरल, पीच, ऑरेंज, गुलाबी जैसे रंग चुनें। दोपहर के वक्त आप पीच, पिंक आदि का हल्का शेड इस्तेमाल कर सकती हैं। लिपस्टिक के लाल, चेरी रेड, बेरी और प्लम जैसे शेड शाम या रात के वक्त अच्छे दिखते हैं।
त्वचा का रंग गेहुंआ तो समझकर चुनें लिपस्टिक
त्वचा की रंगत गेहुंआ है तो लिपस्टिक का चुनाव करते वक्त बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। दिन के वक्त आप ऑरेंज, मॉव, पिंक, सिनैमन (गहरा ब्राउन) जैसे रंग चुन सकती हैं। शाम या रात के लिए बेरी रेड, रस्ट, मरून और बरगंडी जैसे रंग आप पर फबेंगे।