भूकंप के झटकों से हिला मंगल ग्रह, पहली बार मार्सक्वेक का पता करने में मिली सफलता
धरती पर तो भूकंप के झटके आते ही रहते हैं और हमने कई बार महसूस भी किये हैं. लेकिन पहली बार वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर भूकंप के झटकों को महसूस किया है. नासा के इनसाईट लैंडर के सिसमोमीटर ने 6 अप्रैल को मंगल ग्रह पर आये भूकंप के झटकों का पता लगाया था. जिसकी ऑफिशियल अनाउन्समेंट आज नासा और इस मिशन में उसके पार्टनर यूरोपियन अन्तरिक्ष एजेंसी के द्वारा की गयी है. भूकंप के यह झटके हालांकि इतने हलके थे कि ऐसे झटकों का धरती पर पता लगाना भी मुश्किल होता है. क्योंकि धरती पर बहुत सारी गतिविधियाँ लगातार चलती रहती हैं. लेकिन मंगल ग्रह पूरी तरह खामोश है. यहाँ कहीं कोई हलचल नहीं है जिस वजह से हलकी से हलकी हलचल को भी यहाँ आसानी से नोट करना संभव है.
मंगल पर ज्यादा प्लेट टेक्टोनिक गतिविधियाँ नहीं होती हैं. अतः वैज्ञानिकों का मानना है कि भूकंप के ये झटके मीटीअर शावर के परिणाम हैं. नासा के इनसाईट मिशन ने मंगल पर आने वाले भूकम्पों का पता लगाने के लिए इसी साल फरवरी में सीस्मोमीटर को वहां स्थापित किया है.
यह अपना काम सही तरीके से कर रहा है लेकिन फिर भी वैज्ञानिकों का मानना है कि मंगल के वातावरण के साथ एडजस्ट करने में अभी इसे थोडा और वक्त लग सकता है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।