फिल्म भारत में सलमान का अंदाज देख फ़िदा हुई हॉलीवुड ऐक्ट्रेस
सलमान के फिल्म भारत की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब हो रही है। हाल ही में सलमान खान ने फिल्म भारत से अपने लुक खुलासा फिल्म के पोस्टर से किया है। सलमान ने एक के बाद कई पोस्टर रिलीज किए। फिल्म के पहले पोस्टर में सलमान खान जहां एक बूढ़े के गेटअप में थे, तो वहीं दूसरे पोस्टर में वह डिस्को दीवाने लुक में नजर आए। दूसरे पोस्टर में सलमान का लुक 1990 के दशक की याद दिला रहा है। इस पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‘जवानी हमारी जानेमन थी! ‘भारत’ की जवानी।’ वह पोस्टर में एक सर्कस कलाकार के कपड़े में नजर आ रहे हैं।
फिल्म का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वहीं सलमान खान के लुक को देखकर फैंस ही नहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस, सोशलाइट और फैशन दीवा पेरिस हिल्टन भी भाई जान पर लट्टू हो गईं। पेरिस हिल्टन ने सलमान द्वारा शेयर किए गए पोस्टर पर एक कमेंट किया है, जिसमें पेरिस ने ब्लैक गाल्सेज वाली स्माइली का इस्तेमाल किया है।
आपको बता दें कि अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म ‘भारत’ ईद के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। आपको यह भी बता दें कि बता दें ‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिन्दी रीमेक है। फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े परदे पर पेश किया गया था।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।