बीएसईबी ने किया इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, पहली बार मार्च में आये नतीजे
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज इंटरमीडिएट (10+2) वार्षिक परीक्षा 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया। इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 79.76 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली। जबकि कॉमर्स स्ट्रीम के सबसे ज्यादा 93.02% छात्रों को सफलता मिली।
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अब अपना रिजल्ट बोर्ड(BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट – http://www.bsebinteredu.in http://bsebbihar.com और www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि अभी यहां दी गई दो वेबसाइट ही काम कर रही हैं जबकि www.biharboardonline.bihar.gov.in अभी काम नहीं कर रही। उम्मीद है कि इन वेबसाइटों पर जल्द ही रिजल्ट लिंक शो होने लगेगा।
पहली बार बिहार बोर्ड ने मार्च रिजल्ट जारी किया है। इस बार तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया। इसकी जानकारी बोर्ड ने एक दिन पहले प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी थी। राज्य के शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया।
उल्लेखनीय है इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी 2019 तक चली थी। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली गयी थी। इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था और करीब 10 दिन में ही मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया था।