गूगल ने लॉन्च किया वीडियो गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘स्टेडिया’
गूगल ने वीडियो गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘स्टेडिया’ से पर्दा उठा दिया है ताकि यह परंपरागत वीडियो गेम व्यापार में अपनी जगह ले सके। गूगल ने इसकी घोषणा सैन फ्रांसिस्को में आयोजित गेम डेवलपर कॉन्फेंस के दौरान की। ‘स्टेडिया’ एक क्लाउट आधारित सेवा है, जिसे इंटरनेट की मदद से लॉगइन करके खेला जा सकता है। हालांकि लॉगइन करने के लिए गूगल के लिए सिर्फ क्रोम ब्राउजर, क्रोम ओएस, पिक्सल फोन और क्रोमबुक का इस्तेमाल कर पाएंगे। गूगल ने अभी इस सेवा के बदले ली जाने वाली कीमत के बारे में नहीं बताया है और न ही यह बताया है कि ये मुफ्त सेवा होगी या फिर सब्क्रिप्शन आधारित। अभी इस सेवा को अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप के लिए लॉन्च किया गया है और इस साल के आखिर तक उनके लिए उपलब्ध हो जाएगा।
एक गेम का हो रहा परीक्षण
स्टाडिया के लिए असासिन्स क्रीड ऑडीसी (Assassin’s Creed Odyssey) नाम के गेम को सबसे पहले और केवल इसका ही परीक्षण किया गया जो जनवरी में खत्म भी हो चुका है। गूगल ने यह भी साफ किया है कि इस सेवा को केवल एक ही गेम के लिए नहीं बनाया है यानी इसमें और भी गेम शामिल किए जाएंगे।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।