बार बार गिरने पर भी नहीं टूटेगा यह फोन, जानिये फीचर्स
सैमसंग ने भारत में अपना गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट रग्ड डिजाइन के साथ आता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 को मिलेट्री ग्रेड MIL-STD-840G सर्टिफिकेशन दिया गया है जो इसकी मजबूती की अहम पहचान है। यह टैब एस पेन इंटीग्रेशन और पोगो पिन कनेक्टर के साथ आता है। साथ ही डाटा सुरक्षा के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 में डिफेंस-ग्रेड नॉक्स सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 में संवेदनशील जानकारी को सिक्योर रखने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट दिया गया है। 3जीबी रैम वाले इस डिवाइस की कीमत 50,990 रुपये है। इसकी ब्रिक्री आने वाले मार्च माह से शुरू की जाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 में 8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस चिपसेट, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। यह टैब 4450 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इस टैब के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।