उर्जित पटेल से पहले और किस किस गवर्नर ने पूरा नहीं किया कार्यकाल
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल 1975 के बाद अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने वाले पहले गवर्नर हैं. आरबीआई के पहले गवर्नर सर ऑस्बोर्न स्मिथ (1935-37) ने तत्कालीन सरकार के साथ बाज दर पर मतभेद के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था. वहीं बेनेगल रामाराव (1949-57) ने तत्कालीन वित्त मंत्री से मतभेद और एस जगन्नाथ (1970-75) ने आईएमएफ में जाने के लिए गवर्नर पद से इस्तीफ़ा दिया था. इससे पहले रघुराम राजन ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया था. उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के पच्चीसवें गवर्नर के तौर पर पदभार संभाल लिया. दास नोटबंदी के दौरान आर्थिक मामलों के सचिव थे. दरअसल पांच साल के बाद आईएएस पृष्ठभूमि का कोइ अधिकारी आरबीआई गवर्नर बना है. दास से पहले के दोनों गवर्नर रघुराम राजन और उर्जित पटेल अर्थशास्त्री थे. शक्तिकांत दास 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.