1971 में कैसे भारतीय नौसेना ने दिया था ऑपरेशन ट्राइडेंट को अंजाम, देखें इस वीडियो में
[amazon_link asins=’B07JGBQDF8,B075FY4RWK’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e884bb87-f7a4-11e8-ae11-abb2be59bcc9′]
हर वर्ष पूरा देश 4 नवंबर को भारतीय नौसेना दिवस के रूप में मनाता है. यह दिन 1971 के भारत पाक युद्ध में चलाये गए ऑपरेशन मिशन ट्राइडेंट की सफलता के लिए मनाया जाता है. भारतीय हवाई अड्डों पर पाकिस्तान के हमले के जवाब में भारतीय नौसेना ने 4 दिसंबर 1971 की रात को युद्धपोतों और पनडुब्बियों की मदद से पाकिस्तान की लाइफलाइन माने जाने वाले करांची बंदरगाह को पूरी तरह से तबाह कर दिया था. ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत भारत ने पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से अलग कर दिया था. जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य इंधनों के ठिकानों को भी पूरी तरह तबाह कर दिया था. साल 1971 में हुए इस हमले में भारतीय नौसेना ने चार पाकिस्तानी जहाजों को डूबा दिया और पाकिस्तानी नौसेना के 500 कर्मियों को मारकर कराची बंदरगाह को नष्ट कर दिया था. भारतीय नौसेना की तीन मिसाइल नौकाओं आईएनएस निपाट, आईएनएस निर्घाट और आईएनएस वीर ने हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस समुद्री अभियान के सम्मान में हर साल चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.