गूगल मैप्स पर यूजर्स को रास्ता दिखा रहे हैं आमिर खान
इस साल की सबसे बहुचर्चित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ 8 नवंबर को रिलीज हो रही है जिसमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ काम करते हुए नजर आयेंगे. आमिर खास अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए हमेशा नए नए तरीके निकालते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान की प्रोडक्शन कम्पनी यशराज फिल्म्स ने गूगल मैप्स के साथ करार किया है. इसके तहत इस फिल्म में आमिर खान का किरदार फिरंगी मैप यूजर्स को रास्ता दिखाता नजर आ रहा है. गूगल मैप्स ऑन करते ही यूजर्स को ‘चलो’ और ‘ना रे’ जैसे ओप्शन नजर आते हैं. जैसे ही आप चलो ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे आमिर का यह किरदार कहता है, चलो भैया, वन…टू…थ्री…क्विक मार्च!