स्टार वार्स से प्रेरित हो बना डाला सवारी करने वाला रोबोट
ब्रिटिश इंजीनियर मैट डेंटन ने सवारी करने योग्य दुनिया का सबसे बड़ा हेक्सपॉड यानी 6 पैरों वाला रोबोट बनाया है. उन्होंने इस रोबोट का नाम मैन्टिस रखा है. इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. हॉलीवुड फिल्म स्टार वार्स से प्रेरित इस रोबोट की लम्बाई 2.8 मीटर और अधिकतम रफ़्तार 1 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह रोबोट 2 टन वजनी है. इससे पहले डेंटन ने स्टार वार्स में दिखाया गया रोबोट BB-8 भी बनाया था. यहाँ देखें इस रोबोट का वीडियो-
[amazon_link asins=’B01MUDY30K,B077RVJFT6,B01GFPGHSM,B077TQDPVH’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c578ce50-bf1f-11e8-85f2-996ae52670e6′]