समुद्र की गहराइयों में देखें इस जीव की हरकत
पानी में पर्यवेक्षण कर रहे एक पनडुब्बी ने समुद्र की गहराइयों में पायी जाने वाली दुर्लभ गल्पर ईल का वीडियो रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में यह ईल गुब्बारे की तरह अपना मुह फुलाती हुई नजर आ रही है. वैज्ञानिकों की मानें तो हवाई द्वीप के करीं 1425 मीटर की गहराई में पायी गयी यह ईल किशोरी थी. ऐसा उन्होंने उसकी लम्बाई को देखने के बाद कहा है. क्योंकि आमतौर पर ईल की लम्बाई 3 फीट तक होती है. यहाँ इस वीडियो में देखें पानी के अंदर का यह दुर्लभ नजारा –
[amazon_link asins=’B01LZX0030,B00NU1CLQM,B00PMMB4X8,B01N1YC29U’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’aa8e80c1-bf1e-11e8-8e11-2bf5f04b2f73′]