अंतरिक्ष में दूसरी सबसे ज्यादा समय बिताने वाली महिला हैं सुनीता
19 सितम्बर 1965 को अमेरिका के ओहायो में जन्मी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में 322 दिन बिठाये हैं जो किसी महिला द्वारा अंतरिक्ष में बिताई गयी दूसरी सबसे लंबी अवधि है. अंतरिक्ष जाने वाली सुनीता भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं. इससे पहले कल्पना चावला नासा की तरफ से अंतरिक्ष में जा चुकी हैं. सुनीता अब तक 7 बार स्पेस वॉक कर चुकी हैं. उन्होंने 30 से भी ज्यादा अलग अलग एयरक्राफ्ट्स में 3000 से भी ज्यादा घंटे बिताए हैं.
Departing Space Station Commander Provides Tour o…: