आ गयी दुनिया की सबसे पहली हाइड्रोजन चालित ट्रेन
जर्मनी ने दुनिया की सबसे पहली हाइड्रोजन चालित ट्रेन लॉन्च की है. इस ट्रेन से कार्बन डाईऑक्साइड नहीं सिर्फ वाष्प ही निकलेगी. यानी यह पर्यावरण के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. इस ट्रेन को फ़्रांसीसी कम्पनी एलस्टोम ने तैयार किया है. इसमें हाइड्रोजन फ्यूल सेल लगे हुए हैं. जो केमिकल रिएक्शन से बिजली उत्पन्न करते हैं. इसी बिजली से यह ट्रेन चलती है. एक बार हाइड्रोजन टैंक पूरा भरने के बाद यह ट्रेन एक हजार किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. लंबी दूरी की यात्राओं के के लिए आम तौर पर इस्तेमाल होने वाली ट्रेनों से हालांकि प्रदूषक पदार्थों का उत्सर्जन कम होता है लेकिन ये भी कार्बन डाईऑक्साइड के प्रमुख उत्सर्जकों में शामिल होते हैं ऐसे में इस ट्रेन के निर्माण से इसे कम करने में काफी मदद मिल सकती है. इस ट्रेन में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो मोबाइल फोन में इस्तेमाल किये जाते हैं. यह ट्रेन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौडती है. बैटरी का इस्तेमाल अतिरिक्त एनर्जी स्टोर करने के लिए किया जाता है जिसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके. इस एक ट्रेन की कीमत 70 करोड डॉलर से भी अधिक है लेकिन पर्यावरण के लिहाज से अच्छी होने के कारण जर्मनी में जल्दी ही ऐसी 14 और ट्रेनों को लाया जाएगा.