रिलीज हुआ अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का टीजर
अक्षय कुमार रजनीकांत और एमी जैक्सन अभिनीत फिल्म 2.0 का टीजर जारी कर दिया गया है. इसमें अक्षय निगेटिव रोल में नजर आयेंगे. एक अमेरिकी मैगजीन की मानें तो फिल्म के वीएफ़एक्स तकनीक पर 534 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं और इसके लिए दुनिया भर के 3000 तकनीशियनों ने काम किया है. शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 नवम्बर को रिलीज होगी. ख़बरों के मुताबिक़ 2.0 भारत की सबसे महंगी 3डी फिल्म है. इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर 2.0 का पोस्टर भी जारी किया था. यहाँ देखें फिल्म का टीजर-
2.0 – Official Teaser [Hindi] | Rajinikanth |
[amazon_link asins=’B07FTK2DTC,B078RLDT38,B077YLR5QJ,B01LXEE3A6′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2c6ff65e-b728-11e8-92a8-95be98060f07′]