भविष्य की भयावह तस्वीर दिखाती है शॉर्ट फिल्म ‘5D:अंतिम पीढ़ी’
अनंता एचडी एंटरटेनमेंट और मां वैष्णवी रानी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित शॉर्ट फिल्म 5D:अंतिम पीढ़ी को आज शिक्षक दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया. यह शॉर्ट फिल्म कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक समस्या को बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करती है. फिल्म के निर्माता और निर्देशक अजय कुमार ने इस फिल्म में अभिनय भी किया है. दोहरी भूमिकाओं में डॉक्टर रवि कीर्ति ने अपनी बेहतरीन छाप छोडी है. फिल्म में वीएफएक्स का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है. गौरतलब है कि यह अनंता एचडी एंटरटेनमेंट की पांचवीं शॉर्ट फिल्म है. इसे अनंता एचडी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं. यहाँ देखें यह फिल्म –