प्रिंस चार्ल्स ने खरीदी टाटा मोटर्स की एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रिक जगुआर
ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स को अब पर्यावरण संरक्षण की चिंता सताने लगी है और इसके लिए वे तरह तरह के उपाय भी कर रहे हैं. सबसे पहले तो उन्होंने शाही परिवार की बिजली की खपत कम करने के लिए अपने शाही महल में सोलर पैनल लगवाए. अब वे पेट्रोल और डीजल की कार से भी पीछा छुड़ाने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने करीब 55 लाख रूपये में टाटा मोटर्स की जगुआर आई-पेस खरीदी है. यह शाही परिवार की पहली इलेक्ट्रिक कार है. कार नीले रंग की है और अन्य खरीददारों के लिए इस रंग का विकल्प अब मौजूद नहीं रहेगा. गौरतलब है कि शाही परिवार के पास पहले ही रोल्स-रॉयस, बेंटले और रेंज रोवर जैसी पेट्रोल डीजल कारें मौजूद हैं.
[amazon_link asins=’B07F8VXCGS,B06XJ154HX,B075BNNL7B,B0757MVZM9′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e794726b-af9a-11e8-aad7-5ffd7ce7e000′]