इंग्लैण्ड के पूर्व क्रिकेटर एलेस्टेयर कुक ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैण्ड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने क्रिकेट से संन्यास की ख़बरों पर कहा है कि ‘ मेरे पास जो भी था वो सब मैं इस खेल को दे चुका हूँ, अब मेरे पास देने को कुछ नहीं बचा है. मैंने वह सब हासिल किया जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. मैंने लम्बे वक्त तक इंग्लैण्ड के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेला है और अब इसके लिए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. कुक के अनुसार उन्होंने संन्यास लेने का फैसला काफी सोच विचार के बाद लिया है. 33 वर्षीय कुक ने अपने 12 वर्षों से अधिक के करियर में 256 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इंग्लैण्ड की तरफ से खेलते हुए सर्वाधिक 15519 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाये हैं. भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद वे क्रिकेट के इस रूप से संन्यास ले लेंगे. कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं.
[amazon_link asins=’B017NQZDOQ,B0758J4LGH,B075R4M529,B077MH45K5′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’451b8374-af9c-11e8-86f3-4f2a3c29ddc7′]