जैनमुनि तरुण सागर का 51 वर्ष की उम्र में निधन
जैन मुनि तरुण सागर का 51 वर्ष की उम्र में शनिवार की सुबह दिल्ली स्थित राधापुरी जैन मंदिर में निधन हो गया. वे काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही में उन्हें पीलिया के इलाज के लिए अस्पताल में भारती कराया गया था. बतौर रिपोर्ट्स उन्होंने कुछ समय पहले दवाइयां लेनी भी बंद कर दी थी. वे जैन प्रथा में शामिल संथारा का पालन कर रहे थे. इस प्रथा में मृत्यु होने तक उपवास किया जाता है.
[amazon_link asins=’B00KH5Q4NK,B06WGPC6FM,B01ELJQSS8,B0198ECYNE’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5b00c391-adc1-11e8-ba88-f59d742517b1′]