कुतुबमीनार जितना ऊंचा कूड़े का ढेर बना दिल्ली का गाजीपुर
देश में हर रोज करोड़ों टन कूड़ा निकलता है उसे या तो नदियों और समुद्रों में डाल दिया जाता है या फिर उसे लैंडफिल साइट्स पर डाला जाता है. इन जगहों की भी एक सीमा होती है. लेकिन यहाँ भी लोग जरूरत से ज्यादा कूड़ा डालते रहते हैं जो अक्सर पहाड़ों की शक्ल ले लेते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा अब दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साईट पर भी देखने को मिल रहा है. यहाँ कूड़े के ढेर की ऊंचाई अब 65 मीटर तक जा पहुँची है. अगर यहाँ ऐसे ही कूड़े का ढेर बढ़ता रहा तो जल्दी ही यह ढेर कुतुबमीनार से भी ज्यादा ऊंचा हो जाएगा. कुतुबमीनार की ऊंचाई 73 मीटर है और अब यह कूड़े का ढेर इससे केवल 8 मीटर ही छोटा रह गया है. दरअसल इस लैंडफिल की निर्धारित ऊंचाई केवल 20 मीटर ही थी लेकिन लगातार कूड़ा डालते रहने की वजह से अब यह अपनी निर्धारित ऊंचाई से 45 मीटर और ऊपर जा पहुंचा है. यह पूरी लैंडफिल साईट 70 एकड़ के क्षेत्र में फ़ैली है जो अपने अन्दर तकरीबन 1.20 करोड़ टन कूड़ा समेटे हुए है. गाजीपुर दिल्ली का सबसे पुराना लैंडफिल साईट है.
[amazon_link asins=’B01JM0XW1W,B00V9NHDI4,B00JBNZPFM,B0006U7FC0′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6de8ceb8-adc0-11e8-8738-ab51fc7d3d04′]