बायो जेट फ्यूल से विमान उड़ाने वाला पहला विकासशील देश बना भारत
सस्ती विमानन सेवा देने वाली कम्पनी स्पाइसजेट ने सोमवार को स्पाइसजेट ने देहरादून से दिल्ली जाने वाले विमान का संचालन बायो जेट फ्यूल से किया. ऐसा करने वाला भारत पहला विकासशील देश बन गया है. इस टेस्ट फ्लाईट के दौरान 25% बायो फ्यूल और 75% एवियेशन टर्बाइन फ्यूल का इस्तेमाल किया गया. अमेरिका कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों में तो यह परीक्षण पहले ही हो चुका है. किसी विकासशील देश में ऐसा पहली बार किया गया है. परीक्षण वाले इस विमान पर 20 लोग सवार थे और इसे देहरादून से दिल्ली पहुँचने में 25 मिनट का समय लगा.
[amazon_link asins=’B07CVKDV9Y,B0789LD8GL,B07BMXQ6FZ,B014KYUS62′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’03c9e2d8-aa2e-11e8-9fe5-012f331d8085′]