एक दिसंबर से देश में उड़ा सकते हैं ड्रोन
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 दिसंबर 2018 से देश में ड्रोन उड़ाने की इजाजत दे दी है. इस परमिशन के तहत दिन के समय ड्रोन को 400 की ऊंचाई तक उड़ाया जा सकेगा. इसके लिए यूजर्स को एक बार अपने ड्रोन का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. हालांकि उड़ान के लिए हर बार मोबाइल एप और ऑटोमेटिक प्रक्रिया के तहत अनुमति लेनी पड़ेगी. यह केवल निजी इस्तेमाल के लिए है. अभी ड्रोन के इस्तेमाल से सामानों की डिलीवरी जैसी चीजों की अनुमति नहीं दी गयी है. केंद्र सरकार का यह फैसला कृषि सर्वे और आपदा जैसी परिस्थितियों से निपटने में बेहद कारगर साबित होगा.
[amazon_link asins=’B07DPSDL9C,B07DC8QTMY,B073RKZW6C,B01LWLLDUD’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b10c3f2c-aa2d-11e8-9a49-791909642c0b’]