भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक ने खोजा आईबीडी की पहचान का रास्ता
भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक चंदरमोहन ने ऐसे 50 प्रोटीन बायोमार्कर की पहचान की है जिससे आसानी से इन्फ्लेमेटरी बायो डिजीज (आईबीडी) का पता लगाया जा सकेगा. आईबीडी के कारण डायरिया, पेट में मरोड़, मल में खून आना और वजन घटने जैसी समस्याएं हो जाती हैं. रोग प्रतिरोधक क्षमता और आंत की कोशिकाओं में संतुलन न होने के कारण आईबीडी की समस्या उत्पन्न होती है.
[amazon_link asins=’B076Q6LD6Q,B00K9MXVUU,B00NMH67PA,B074RLF3HN’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f5cf901c-a6cc-11e8-b3f7-bd2cced771d3′]