केन्या में मिला 5000 साल पुराना कब्रिस्तान
अन्तर्रष्ट्रीय पुरातत्वविदों के एक दल ने अफ़्रीकी देश केन्या में 5000 वर्ष पुराने कब्रिस्तान लोथागम नॉर्थ पिलर साईट का पता लगाया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक़ यह इस क्षेत्र का शुरूआती और सबसे बड़ा कब्रिस्तान है. शोधकर्ताओं का अनुमान है कि पूर्वी अफ्रीका के चरवाहों द्वारा बनाये गए गए इस कब्रिस्तान में 500 से अधिक लोगों को दफनाया गया होगा. यह कब्रिस्तान केन्या में तुरकाना झील के पास स्थित है. इस तरह की एक बड़ी सार्वजानिक परियोजना का निर्माण इस बात का खंडन करता है कि कई स्तरों वाले एक सामाजिक पदसोपान वाली व्यवस्था में ही ऐसा निर्माण संभव है.