अटल बिहारी वाजपाई के सम्मान में मॉरीशस ने झुकाया अपना ध्वज
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई के सम्मान में अफ्रीकी देश मॉरीशस ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए शुक्रवार को अपने सभी सरकारी इमारतों में अपने ध्वज के साथ साथ भारतीय ध्वज को झुका लिया है. इसके अलावा नयी दिल्ली स्थित सिंगापुर हाई कमीशन ने अपना नैशनल डे मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है. अटल जी के अंतिम संस्कार के समय सार्क देशों के कई नेता उपस्थित रहे. उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को अर्पित की.
[amazon_link asins=’B07CPZ74CX,B0751LYPZ8,B07C3TLMRM,B0751C215W’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’305ec043-a21c-11e8-ad35-6f0aa68c3416′]