स्वतंत्रता दिवस पर जारी महादेवन के गाने को पीएम ने किया शेयर
संगीतकार शंकर महादेवन 1998 में गाये अपने ब्रेथलेस के लिए आज भी जाने जाते हैं. अब इसी की तर्ज पर उन्होंने ‘नॉन स्टॉप इंडिया’ गाना ट्वीट किया है. महादेवन ने यह गाना स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जारी किया है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए पीएम ने लिखा है ‘सुन्दर रचना…आपके गाने की ही तरह 125 करोड़ भारतीय देश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. वहीं शंकर महादेवन ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा है कि इस छोटे से योगदान ने लोगों को वापस से ब्रेथलेस की याद दिलाई है. गाना सुनने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएँ-
https://mobile.twitter.com/Shankar_Live/status/1029674093803536384?utm_source=inshorts&utm_medium=referral&utm_campaign=fullarticle
[amazon_link asins=’B076GVZ21S,B071CP6K43,B077HZD17R,B017IYSTVW’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9ab809c7-a12e-11e8-a64d-75adf822cffd’]