अटल जी के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 4 बजे दिल्ली के स्मृति स्थल पर किया जाएगा. शुक्रवार को सुबह 9 बजे से उनका पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा. सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक उनके घर पर भी उनके अंतिम दर्शन किये जा सकते हैं. वाजपेई जी के निधन पर 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है. इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा वहीं दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सभी स्कूल, दफ्तर और सरकारी संस्थान बंद रखने का फैसला किया है. इसके अलावा दिल्ली के व्यापारिक संगठनों ने भी शुक्रवार को बाजार बंद रखने की घोषणा की है.
वाजपेई के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है ‘मैं नि:शब्द हूँ…शून्य में हूँ…लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. लेकिन वो हमें कहकर गए हैं …मौत की उम्र क्या है? दो पल भी नहीं. मैं जी भर जिया… मैं मन से मरू…लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं?’
पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर पाकिस्तान, चीन, नेपाल, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और इजरायल समेत कई एनी देशों ने दुःख जताया है. पाकिस्तान ने कहा है ‘वाजपेयी जी एक प्रसिद्द राजनेता थे जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की बेहतरी के लिए योगदान दिया.’ वहीं ब्रिटेन ने कहा है कि ‘हम उन्हें भारत के एक महान नेता के तौर पर याद रखेंगे.’
[amazon_link asins=’B01MU9ZLPM,B07B8PCNYM,B076CLVDTW,B01HQ4O058′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d6940367-a175-11e8-bc1d-4f929242743a’]