फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों में बांटे 46 लाख
वैसे तो लोग दोस्ती को दुनिया की सबसे अनमोल नेमत मानते हैं. लेकिन अगर कोई इंसान अपने दोस्तों पर लाखों लुटाता फिरे तो? जाहिर है आप भी यही कहेंगे कि भगवान ऐसा दोस्त हर किसी को दे. मध्य प्रदेश के जबलपुर दसवीं के एक छात्र ने अपने दोस्तों में अपने पिता के 46 लाख रूपए बाँट दिए. उसने 15 लाख रूपये एक मजदूर के बेटे को दे दिए. वहीँ उसने 3 लाख रूपये उसने अपने उस दोस्त को दिए जो उसका होमवर्क किया करता था. पुलिस ने अब तक रूपये बरामद कर लिए हैं. इस लड़के ने अपने क्लास के लगभग हर स्टूडेंट को पैसे बांटे. इतना ही नहीं अपने कोचिंग के सहपाठियों में भी इसने करीब 35 स्मार्टफोन और चांदी की चेन बाँट दी. इस लड़के के पिता बिल्डर हैं. उन्हें इस बात की खबर ही नहीं थी और उन्होंने इस मातहत पुलिस में शिकायत करते हुए केस दर्ज कराया था कि उनके कमरे की आलमारी से 60 लाख रूपये गायब हैं.
[amazon_link asins=’B074C7FRG2,B01HX9VEZU,B07F1D267G,B07C9HMQ95′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bffd1f9b-9e27-11e8-8638-e77008de3f7f’]