मेरा सपना पुरुष किरदार निभाने का
प्रियंका चोपड़ा गायक निक जोन्स से सगाई के बाद से लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. अपने हाल के एक बयान में उन्होंने कहा है कि उनका सपना एक पुरुष के किरदार को निभाने का है. और वो अगला काम यही करना चाहेंगी. हॉलीवुड में काम कर चुकी प्रियंका क्वांटिको में अपने निभाये किरदार एलेक्स के बारे में कहती हैं , ‘वह अपनी शर्तों पर जीने वाली मॉडर्न लडकी है…एक तरह से देखें तो वह पुरुष का ही किरदार निभा रही है जो शानदार है.’ बकौल प्रियंका, लड़कियों को ऐसे किरदार नहीं मिलते. हाल ही में एयरपोर्ट पर मीडिया और फोटोग्राफर्स की भीड़ को देखकर प्रियंका ने अपनी सगाई की अंगूठी उतार दी थी.
[amazon_link asins=’B06XD7JG96,B07G5XFSQH,B06XCP5YF7,B01N7IPPL0′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d5ebba66-9a35-11e8-9ec0-a90f8dc68c6d’]