ये कम्पनी कहती है अपने कर्मचारियों को देर से आने के लिए
जापान ने ‘शाइनिंग मंडे’ अभियान के तहत सभी जापानी कम्पनियों से आग्रह किया है कि वे अपने सभी कर्मचारियों को महीने में एक सोमवार को विलम्ब से ऑफिस आने के लिए प्रोत्साहित करें. पिछले साल जापान ने एक और ऐसा ही नियम लागू किया था जिसके तहत वहां सभी ऑफिस के कर्मचारियों को महीने के आखिरी शुक्रवार को जल्दी दफ्तर छोड़ने के लिए कहा गया था. असल में जापान में ओवरटाइम का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है जिसे वहां कारोशी कहा जाता है. कारोशी के चलते वहां अक्सर ऑफिस में कर्मचारियों की मौत की खबर आती रहती है. इसलिए अब लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए जापानी कम्पनियां अपने कर्मचारियों से देर से आने और जल्दी जाने का अनुरोध कर रही हैं.
[amazon_link asins=’B077FBWSTC,B07DXFHJR8,B07FT8ZFM6,B07DB82KQ9′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8935bf1e-9959-11e8-af15-7d8ba7cf966a’]