एक नहीं दो दो परमाणु हमले से जीवित बच निकला यह शख्स
6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर हुए परमाणु हमले में अनगिनत लोग मारे गए थे. हिरोशिमा एक बंदरगाह शहर था जो जापानी सेना को रसद मुहैया कराने का प्रमुख केंद्र था. इसी वजह से अमेरिका ने इस शहर को हमला करने के लिए चुना था. लेकिन कहते हैं न जाको राखे साइयां मार सके न कोई. इस हमले में इस्तयु यामागुची न केवल जीवित बच गए बल्कि 2 दिन बाद ही उन्होंने नागासाकी में ऑफिस भी जॉइन कर लिया. जाहिर है लोगों के बीच इसका कौतूहल था कि उस दौरान वहां पर क्या बीती थी. अपनी ऑफिस मीटिंग में वो उन भयानक लम्हों के बारे में सबको बता ही रहे थे कि तभी नागासाकी में भी एक शक्तिशाली परमाणु हमला हुआ. हालांकि इस बार भी परमाणु बम उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाया और वो इस हमले में भी सकुशल बच निकले.
[amazon_link asins=’B077R4X6TJ,B06XJP8QCV,B079Q1JM74,B079Q8GGDR’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2373310c-995d-11e8-bdf0-67ae0b7e9981′]