एक साथ 4 लोगों को कर सकेंगे वाट्सएप वीडियो कॉल
वाट्सएप ने आधिकारिक रूप से आईओएस और एन्ड्रॉयड यूजर्स के लिए एक साथ 4 लोगों को वीडियो कॉल कर सकने वाला फीचर लांच कर दिया है. इसमें पहले एक यूजर को कॉल करना होगा जिसके बाद अन्य यूजर उससे जुड़ पायेंगे. यह कॉल चैट की ही तरह एंड टू एंड इनक्रिप्टेड होगी. वाट्सएप ने कॉल कम नेटवर्क में में भी इन कॉल्स की क्वालिटी बेहतर होने का वादा किया है. वाट्सएप का यह नया फीचर उसके अन्य प्रतिस्पर्धियों ख़ास कर स्काइप के लिए करारा जवाब माना जा रहा है. हर महीने वाट्सएप यूज करने वाले लोगों की औसतन संख्या डेढ़ अरब है.
[amazon_link asins=’B075CT7BNP,B0763T7TQD,B076MQNS4M,B072KN3H7G’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a607d33b-956b-11e8-bd63-c5589a09e022′]