ड्राइवरलेस कारों के लिए रोड कंडीशन अलर्ट सर्विस
अगर आप किसी ऐसी कार में बैठे हो जो आपको यह भी बताता रहे कि आगे रोड की हालत कैसी होगी तो ड्राइविंग करना कितना आसन हो जाएगा. जर्मन इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी बॉश ने सेल्फ ड्राइविंग कारों को बर्फीली या गीली सड़क जैसी परिस्थितियों के बारे में आगाह करने के लिए एक टेक्नोलॉजी बनायी है. जो 2020 में लॉन्च हो सकती है. कम्पनी ने इसके लिए मौसम की भविष्यवाणी करने वाली फिनलैंड की कम्पनी फोरेका से साझेदारी की है ताकि स्थिति बिगड़ने से पहले ही स्वचालित वाहनों को एलर्ट किया जा सके. यह सिस्टम कार के बाहर और अन्दर का भी टेम्परेचर दिखाती है. साथ ही कितनी बार एंटी स्किड सिस्टम एक्टिवेट हुआ और विंडशील्ड वाइपर्स जरूरत के समय सही तरह से काम कर रहे हैं या नही इन सारी बातों का रिकॉर्ड भी यह रखता है.
[amazon_link asins=’B0742FV923,B077PRT2B5,B01L937RCK,B073D439ZM’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b9083485-90ab-11e8-a944-3faf8978ef5a’]