विमान हल्का करने के लिए अन्तरिक्ष यात्रियों ने चाँद पर छोडी थी 106 चीजें
चाँद पर सबसे पहले कदम रखने वाले अन्तरिक्ष यात्रियों नील आर्मस्ट्रांग और एडविन एल्ड्रिन ने अपने अन्तरिक्ष यान अपोलो 11 का भार कम करने के लिए वहां स्पेस टूल्स, मानव अपशिष्ट, अमेरिकी ध्वज और स्पेस गियर (अन्तरिक्ष यात्रियों का सूट) समेत 106 चीजें छोडी थीं. चन्द्रमा की सतह पर इन्होने 21.36 घंटे बिठाये थे. ये दोनों अन्तरिक्ष यात्री माइकल कॉलिन्स जो कि अन्तरिक्ष यान का संचालन कर रहे थे के साथ 24 जुलाई यानी आज ही के दिन वापस धरती पर लौटे थे. 20 जुलाई 1969 को चन्द्रमा पर पहली बार मानव के कदम पड़े थे. जिसे नील आर्मस्ट्रांग ने मानव सभ्यता की सबसे बड़ी छलांग बताया था.
[amazon_link asins=’B07D5Y5NVR,B01N54ZM9W’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0a43f004-8f45-11e8-8386-fb024d1df69f’]
[amazon_link asins=’B07DMRBKF5,B01L7R04NC’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3350f92f-8f45-11e8-b8ca-0bb228684070′]