49 सबसे गरीब देशों की सामूहिक जीडीपी से भी ज्यादा है इनकी संपत्ति
अमेजन के फाउन्डर और सीईओ जेफ़ बेजोस मंगलवार को आधुनिक इतिहास में दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनर इंडेक्स ने मंगलवार को जेफ़ बेजोस की कुल संपत्ति 152 अरब डॉलर दर्शाई है. यह रकम दुनिया के 49 सबसे गरीब देशों की सामूहिक जीडीपी से भी ज्यादा है. वहीं दुनिया के 188 देशों में से 132 देश ऐसे हैं जिनकी जीडीपी के मुकाबले बेजोस की संपत्ति अधिक है. इसके साथ ही बेजोस की संपत्ति माइक्रोसॉफ्ट के फाउन्डर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स से 56.7 अरब डॉलर ज्यादा हो गयी है . बेजोस ने लगातार अपनी संपत्ति में वृद्धि की है. ब्लूमबर्ग बिलियनर इंडेक्स की माने तो पिछले एक साल में बेजोस ने प्रतिदिन 1200 करोड़ रूपये कमाए हैं. ख़ास बात यह है कि बेजोस को 30 बिलियन डॉलर की संपत्ति बनाने में 49 साल लग गए लेकिन यही रकम उन्होंने पिछले 6 महीने में कमा लिए. 2013 में बेजोस की कम्पनी की वैल्यू केवल 30 अरब डॉलर थी लेकिन इसके अगले 5 साल बाद आज इस कम्पनी की वैल्यू 150 अरब डॉलर हो चुकी है.