बृहस्पति बना सबसे अधिक ज्ञात चंद्रमा वाला ग्रह
अब तक सबसे ज्यादा चंद्रमा होने का रिकॉर्ड शनि के नाम रहा है. लेकिन अब अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बृहस्पति की परिक्रमा कर रहे ऑडबॉल समेत 12 नए चंद्रमा की खोज की है. इनका आकार पिछले ज्ञात चंद्रमाओं से काफी कम है. वाशिंगटन के वैज्ञानिक स्कॉट शेपर्ड की टीम ने यह खोज की है.वैज्ञानिकों के अनुसार ये चंद्रमा जब सोलर सिस्टम में तैयार हुए तो बृहस्पति ग्रह के मजबूत गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से ये उसके पास आ गए. खास बात यह है कि इनकी खोज किसी प्लानिंग के तहत नहीं की गयी है. वैज्ञानिक हमारे सौरमंडल में किसी नए ऑब्जेक्ट की तलाश कर रहे थे कि तभी उन्हें ये चन्द्रमा दिख गए. वैज्ञानिकों ने सबसे पहले 2 चंद्रमा मिलने का ऐलान किया. लेकिन फिर मंगलवार को पता चला कि वहां 10 और चंद्रमा मौजूद हैं.